71 parliamentary constituencies spread across nine states are voting in the fourth phase of Lok Sabha elections 2019 today. On Monday, several celebrities of the film industry cast their vote in Mumbai. Among the early birds were Priyanka Chopra, Rekha, Ravi Kishan and Rahul Bose. Watch this video to know more!!!!
इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव जारी है. चौथे चरण में 72 सीटों पर मतदान हो रहा है. आम जनता के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना वोट डाल रहे हैं. इंटरनेशनल स्टार बन चुकी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपना वोट डालने मुंबई पहुंची. प्रियंका के अलावा उर्मिला, रेखा, आमिर खान, किरण राव, अजय देवगन, काजोल देवगन, दीया मिर्जा, टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, परेश रावल, रवि किशन जैसे सितारों ने भी वोट किया.
#AjayDevgn #DiaMirza #SonaliBendre #LokSabhaElections2019