लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है. इनमें पश्चिम बंगाल की 8 सीटें भी शामिल हैं. वोटिंग के दौरान आसनसोल से हिंसा की खबर हैं. यहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान कुछ लोगों ने आसनसोल से बीजेपी कैंडिडेट बाबुल सुप्रियो की कार पर पथराव किया. इससे उनकी कार का शीशा टूट गया.