बिहार के बेलहर थाना के राजपुर गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से भड़की आग से इलाके में हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आने से आस पास के 6 घर पूरी तरह खाक हो गए हैं. बताया जा रहा है कि घर में रखे लाखों रुपयों का सामान भी बर्बाद हो गया. खबर है कि कल्पना देवी के घर शॉर्ट सर्किट से आग लगने के चलते बगल के घरों में भी आग फैल गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने की तमाम कोशिशें की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन आग पर काबू पाया जाता इससे पहले ही काफी नुकसान हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी जान का कोई नुकसान न होने की खबर है.