सीकर दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, जानिए क्यों?

Views 6

Sikar bride Video viral in Social media


सीकर दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, जानिए क्यों?
Sikar News, सीकर। राजस्थान के बहुचर्चित सीकर दुल्हन अपहरण मामले ( Sikar Bride Kidnap Case ) में एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो खुद दुल्हन का बताया जा रहा है, जिसमें वह आपबीती बयां कर रही है। हालांकि hindi.oneindia.com यह दावा नहीं करता कि वीडियो दुल्हन का ही है।

यूट्यूब पर SN DHOD नाम के चैनल पर 26 अप्रैल को एक बेटी की आपबीती सुनो शीर्षक से अपलोड हुए वीडियो में दुल्हन के साथ एक अन्य महिला भी बैठी हुई दिखाई दे रही है। वीडियो वह खुद के अपहरण किए जाने की बात कह रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS