Salman Khan and his Family cast their vote in Mumbai. Since morning, social media is flooded with the pictures of the Bollywood celebs casting their votes for the Lok Sabha elections. And the latest celeb to be spotted was none other than Salman Khan. Landed in Mumbai today itself, he first headed to cast his vote. This is indeed inspirational for his fans who swear by their favourite star.
देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। इस दौरान आज महाराष्ट्र के मुंबई में चौथे चरण के चुनाव हुए। इसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने जिम्मेदारी निभाते हुए वोट डाला और नई सरकार चुनने के लिए कदम बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों से पहले ही बॉलीवुड सेलेब्स को टैग कर उनसे आम जनता को वोट करने की अपील की थी। इन सितारों ने न सिर्फ लोगों से अपील की, बल्कि खुद भी वोटिंग के लिए आगे आए। आज मुंबई में हुई वोटिंग में दबंग स्टार सलमान खान भी पहुंचे।
#LokSabhaElection2019 #SalmanKhan #SalmanKhanCastVote #SalimKhanCastVote