IPL 2019 SRH vs KXIP: David Warner, Wriddhiman Saha shines as SRH posted 212/6 in 20 over| वनइंडिया

Views 101

The Sunrisers Hyderabad take 10 runs from the last over from Arshdeep Singh and post 212/6 in 20 overs. David Warner top scores for SRH with 81 runs. Earlier, David Warner and Wriddhiman Saha have put Sunrisers Hyderabad on course for a big total with an opening stand of 78 runs. Kings XI Punjab won the toss and opted to field against Sunrisers Hyderabad.

डेविड वॉर्नर (81 रन, 56 गेंद, 7 चौके और 2 छक्के) की आक्रामक पारी की बदौलत हैदराबाद ने सोमवार को इंडियन टी-20 लीग के 48वें मुकाबले में पंजाब के सामने जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। वॉर्नर के अलावा हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडे (36), ऋद्धिमान साहा (28), नबी (20) और कप्तान विलियमसन ने 14 रन जोड़े। वहीं, पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने 2-2 और अर्शदीप सिंह और मुरुगन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए।

#IPL2019 #SRHvsKXIP #DavidWarner #WriddhimanSaha

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS