चूरू जिले के सुजानगढ़ के गांधी चौक से उपखंड कार्यालय तक विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गौपुत्र सेना के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि करीब एक सप्ताह होने को आया लेकिन सांवराद गांव में गाय का पैर काटकर उसे जलाने की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी भी दी.