मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से जब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मिलीं तो एक अलग ही नजारा देखने को मिला. इस दौरान दोनों में काफी आत्मीयता दिखाई दी. इतना ही नहीं, साध्वी प्रज्ञा तो उमा भारती से लिपट कर रो पड़ीं.
दरअसल, साध्वी प्रज्ञा से मिलने उमा भारती भोपाल पहुंची. सबसे पहले उमा भारती ने साध्वी प्रज्ञा से उनके आवास पर मुलाक़ात की. इस दौरान उमा भारती ने प्रज्ञा का मुंह भी मीठा कराया. दोनों ने इस दौरान मीडिया से भी बातचीत की. इसके बाद साध्वी प्रज्ञा जब गाड़ी पर सवार हो रही थीं, तो वे उमा भारती से लिपटकर भावुक हो गईं.