Woman murdered hitting with a pressure cooker on head
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में कोचिंग संचालक की पत्नी का शव पड़ा मिला है। महिला की हत्या सिर प्रेशर कुकर से वार करके की गई है। वहीं, कोचिंग संचालक घटना स्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर बिल्हौर में अपनी कार के अंदर बेहोश मिले। मृतका के देवर की सूचना पर अपार्टमेंट में पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, कोचिंग संचालक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। होश में आने के बाद पूछताछ की जाएगी तभी घटना की असली वजह सामने आएगी।