Supreme Court asked Rahul Gandhi's counsel that what is the meaning of mentioning 'regret' within the brackets in the affidavit. Actually, Rahul Gandhi had admitted that he misquoted the Supreme Court after ruling on the Rafale Deal and said he had done it as rhetorical flourish in the heat of political campaigning.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर माफी मांगी है । राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से ये बयान दिया था कि उच्चतम न्यायालय ने भी ये मान लिया है कि पीएम मोदी यानी की चौकीदार चोर है । इसी मुद्दे पर बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने याचिका दायर कर उनसे सवाल पूछा था ।
#Rahulgandhi #Supremecourt #Chowkidarchorhain