कराकस. वेनेजुएला में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच प्रदर्शनकारियों ने विपक्ष के नेता जुआन गाइदो के नेतृत्व में सरकार के तख्तापलट की कोशिशें तेज कर दी हैं। मंगलवार को इसी कड़ी में प्रदर्शनकारियों ने देश के अलग-अलग हिस्से से कराकस के लिए मार्च निकाला। इस दौरान राष्ट्रपति मादुरो के वफादार सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों को बख्तरबंद गाड़ियों से कुचलने की कोशिश भी की। सेना की कार्रवाई में करीब 69 लोग घायल हुए हैं।