23 साल के पवन चंसाव का रिश्ता इसलिए तय नहीं हो रहा है, क्योंकि वह जूट मिल में काम करता है। वजह? पवन का जवाब है- ‘मिल साल में छह महीने बंद रहता है। यह बात सबको पता है। कौन रिश्ता करेगा हमसे?’ श्रीरामपुर की एक जूट मिल से निकल रहे श्रमिकों ने पवन की बात का समर्थन ने किया। कोलकाता से सटे श्रीरामपुर, बैरकपुर और हुगली में जूट मिलों की खराब हालत बड़ा मुद्दा है।