A young man attacked on Pastor family with a knife
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक सिरफिरे आशिक ने पादरी के घर में घुसाकर चाकू से हमला बोल दिया। हमले में पादरी के अलावा पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने घटना का बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मामला मैनपुरी सदर कोतवाली क्षेत्र के सेंटीनियल मेमोरियल चर्च की है। यहां पादरी अपने परिवार के साथ रहता है। बता दें कि हैप्पी नाम का युवक पादरी की बेटी को आये दिन परेशान करता था।