mau Nagar Panchayat chairman shocking disclosure on madarda
मऊ। यूपी के मऊ जिले में घोसी नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम ने मदरसा शम्सुल ओलुम के बारे में बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, दो महीने पहले बीते मदरसे में नाबालिग से रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी प्रबंधक सहित मदरसे के तीन लोगों को जेल भेज दिया गया था, लेकिन मदरसे के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नगर पंचायत के चेयरमैन और मौलाना में आक्रोश है।