सीकर जिला मुख्यालय स्थित जिला स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. वहीं बीजेपी महिला कार्यकर्ता भी मोदी की सभा को लेकर खासी उत्साहित हैं. महिला मोर्चा की ओर से जहां गांव-गांव में जनसंपर्क करके महिलाओं को पीले चावल देकर सभा में अधिक से अधिक महिलाओं को सभा में पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है. वहीं महिला मंडल की ओर से मोदी की सभा को लेकर मंदिरो में भजन भी गाए जा रहे हैं. साथ ही महिलाएं मंदिरों में पीएम मोदी के ऊपर भजन गाकर शुक्रवार में होने वाली सभा की सफलता की कामना कर रही हैं .