Is Imran Khan really happy from Ban on Masood Azhar?Indian officials say that we were not preparing Masood Azhar's biodata, in which he mentioned every terrorist attack he had made. Our motive was to declare him a global terrorist and we were successful in it. However, Pakistan is trying to find its own victory in defeat even after giving this argument.
मसूद अजहर पर बैन से इमरान खान को क्यों मिल रही है इतनी खुशी ?भारतीय अधिकारियों का कहना है कि हम मसूद अजहर का बॉयोडाटा नहीं तैयार कर रहे थे, जिसमें उसके द्वारा किए गए हर आतंकी हमले का जिक्र हो. हमारा मकसद उसे वैश्विक आतंकी घोषित कराना था और हम इसमें सफल हुए हैं. हालांकि, पाकिस्तान इसी तर्क को देते हुए हार में भी अपनी जीत ढूंढने की कोशिश कर रहा है.
#MasoodAzhar #ImranKhan #UnitedNations #Modi