Watch, Monkey took buddle of notes and ran away from toll plaza
कानपुर। अभी तक आपने चोरी-डकैती करने की कई तरह की घटनाओं के बारे में सुना और देखा होगा लेकिन अब लोगों ने चोरी करने का नया तरीका ढूंढ लिया है। जानकर हैरानी होगी लेकिन लोग अब बंदरों के द्वारा चोरी करवाने लगे हैं। यूपी के कानपुर में दिनदहाड़े सरेआम मालिक के इशारे पर बंदर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वीडियो में देखिये कैसे मालिक के इशारे पर बंदर टोल प्लाजा के बूथ में घुसा और नोट की गड्डी उठाकर भाग गया और फिर दूर जाकर अपने मालिक के साथ बैठकर निकल गया। लोग कुछ समझ पाते तब तक मालिक और बंदर अपना पूरा काम तमाम करके रफू चक्कर हो गए।