CBSE 12th Result declared , Hansika Shukla emerges Topper. The Central Board of Secondary Education (CBSE) declared its Class 12th Board Exam 2019 results today. According to reports as many as 13 lakh students appeared for the CBSE Class 12 Board Exams. Out of them, Hansika Shukla and Karishma Arora have topped the exams.
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी,,500 में से 499 अंक पाकर हंसिका शुक्ला बनी टॉपर . सीबीएसई 12वीं का रिज़ल्ट आ चुका है. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों के पासिंग परसेंटेज 88.7 फीसदी रहे जबकि लड़कों का 79.9 फीसदी रहा. केंद्रीय विद्यालय पहले स्थान पर, इसका 98.54 पास परसेंटेज है. बता दें, इस बार एक नहीं बल्कि दो लड़कियां टॉपर रही हैं. पहली हंसिका शुक्ला ये डीएसपी मेरठ रोड गाजियाबाद से हैं और दूसरी करिश्मा अरोड़ा, जो कि एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर (यूपी) दोनों को 500 में से 499 मार्क्स मिले हैं.
#CBSEResult #CBSEResult2019 #HansikaShukla #KarishmaArora #CBSE2019Topper