'SDM साहब! मेरी शादी करा दो, बहुत तमन्ना है कि पहला रोजा बेगम के साथ खोलूं'

Views 10.2K

dwarf man requesting police to help him to get married

शामली। यूपी के शामली में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एसडीएम कैराना के पास पहुंचे एक युवक ने अपनी शिकायत सामने रखी तो एसडीएम भी चौंक गए। युवक बोला, 'साहब! कद भले ही छोटा है, लेकिन उम्र 26 साल है। मेरे घर वाले मेरी शादी नहीं होने दे रहे हैं। मैं भी बच्चों का पिता बनना चाहता हूं, अपना अलग घर बसाना चाहता हूं। मेरी तमन्ना है कि इस बार पहला रोजा बेगम साहिबा के साथ ही खोला जाए'।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS