monkey seated on daroga chair offered snacks party from policemen
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में एत थाने पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक बंदर दरोगा की कुर्सी पर बैठ गया। करीब डेढ़ घंटे तक खुद दरोगा बना रहा बंदर। पुलिस ने उसको भगाने की काफी कोशिशें की लेकिन वह जाने को राजी नहीं था। उसके बाद एक दरोगा ने बंदर को दावत खिलाई। उसके बाद ही बंदर ने दरोगा की कुर्सी को खाली किया। दरोगा की कुर्सी पर बंदर के बैठने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।