प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के शेखावाटी में चुनावी जनसभा में कहा कि लोकसभा चुनाव के 4 चरणों में चारों खाने चित होने के बाद कांग्रेस ने नया पैंतरा चला है. कांग्रेस के नेता दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस के राज में भी 6-6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की है. उन्होंने यह भी कहा कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने कुछ पहले तीन सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा किया था. इससे पहले जनसभा में संबोधन की शुरुआत पीएम ने खाटू श्यामजी, तेजाजी, शाकम्बरी, कर्माबाई को नमन के साथ की.