'जमीयत-ए-उलेमा हिंद' ने रमजान के महीने में मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजाने पर लगाई रोक

Views 2.7K

jamiat e ulema hind stopped loudspeakers

कानपुर। हिंदुस्तान के प्रमुख इस्लामिक संगठन 'जमीयत-ए-उलेमा हिंद' ने रमजान के महीने में मस्जिदों में लाउडस्पीकर का गैर जरूरी इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। संगठन ने रोजा न रखने वालों की नींद में खलल न डालने का फरमान सुनाया है। यह फरमान कानपुर में आहूत संगठन की प्रदेश स्तीय बैठक में जारी किया गया।

मजिस्जदों पर न बजाया जाये लाउडस्पीकर
कानपुर में जमीयत-ए-उलेमा की राज्य स्तरीय बैठक में तय किया गया कि आगामी 6 मई से शुरू होने जा रहे माह-ए-रमजान में मस्जिदों से अल-सुबह होने वाले ऐलानों की लगातार रिकार्डिंग न बजायी जायें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS