Indian politician belonging to the Indian National Congress party Kapil Sibal speaks exclusively at India News Manch (ITV Conclave), says PM Narendra Modi betrays public on Rafale fighter jet deal.
नोटबंदी के बाद ना तो काला धन खत्म हुआ, ना नकली नोट छपने बंद हुए, ना आंतकवाद खत्म हुआ. अमीरों ने चुपके से नोट बदलवा लिए. नोट बदलवाने वाले बिचौलियो ने 35-40 फीसदी कमीशन लिए. बीजेपी विकास की तो बात करते ही नहीं, बात सिर्फ बालाकोट की हो रही है क्योंकि उन्हें पता है कि विकास पर वो फेल रहे हैं.