Arjun Tendulkar, son of cricket icon Sachin Tendulkar, was on Saturday picked for Rs 5 lakh by the Aakash Tigers Mumbai Western Suburb for the second season of the T20 Mumbai League after an intense bidding war.At the auction, Arjun, a budding left arm pacer and a batsman, who had played unofficial Tests for India-U19, was among the few players in focus.
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टी-20 मुंबई लीग के दूसरे सत्र के लिए आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने खरीदा है। शनिवार को हुए ऑक्शन में अर्जुन को टीम ने पांच लाख रुपए में खरीदा। सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड दूत हैं। सुजीत नायक को भी पांच लाख रुपए के मूल्य में खरीदा गया है।नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को ऑल राउंडर वर्ग में एक लाख रुपए के आधार मूल्य में शामिल किया गया।
#SachinTendulkar #ArjunTendulkar #T20MumbaiLeague #T20LeagueAuction