गैजेट डेस्क. इंडियन मार्केट में अब स्मार्ट ताले भी आ चुके हैं। इन तालों में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होता है, जो स्मार्टफोन में दिए फिंरगप्रिंट स्कैनर की तरह काम करता है। यानी ताले उंगली टच करने से ही खुल जाता है। इस ताले को ऐप की मदद से भी ऑपरेट किया जाता है। मार्केट में ऐसे ताले करीब 800 रुपए से शुरू हो जाते हैं। हालांकि, अच्छी क्वालिटी का ताला 2.5 हजार रुपए या उससे ज्यादा में आता है। इस ताले का इस्तेमाल दरवाजे, केबिन कहीं भी किया जा सकता है। ये पूरी तरह वाटरप्रूफ होता है।