जोधपुर. मारवाड़ इलाके में अक्षय तृतीया से एक दिन पहले दो मासूम जोड़ों की शादी करवाए जाने का मामला सामने आया है। शादी के वक्त गहरी नींद से उठाए जाने पर मासूम रोते देखे जा रहे हैं। जबकि परिजन गोद में उठा कर दोनों जाेड़ों के सात फेरों की रस्म अदायगी करा रहे हैं। यह शादी बाड़मेर से महज 13 किलोमीटर दूर एक गांव में हुई है।