प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों को चुनौती दी है कि अगर उनमें दम है तो शेष बचे हुए चरण का चुनाव बोफोर्स के मुद्दे पर और राजी गांधी के सम्मान पर लड़ लें. इसपर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी ने मेरे पिता का अपमान किया, लेकिन मेरे मन में उनके लिए केवल प्यार है.