पटना के आलमगंज थाना इलाके में कुछ दबंगो ने घर में घुसकर एक परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की. पीड़ित परिवार घटना के बाद से दहशत में है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट और छेड़खानी की. खबर है कि पीड़ित परिवार ने इस बात की जानकारी स्थानीय थाने में दी जहां कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद परिवार मदद के लिए पटना की एसएसपी से मिलने पहुंचा. मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने जांच के आदेश दिए हैं.