Mumbai Indians (MI) and Chennai Super Kings (CSK) will meet in the Qualifier 1 of IPL 2019 at MA Chidambaram Stadium (Chepauk, Chennai).At the end of the League Stage of IPL 2019, MI and CSK both earned 18 points, but MI finished on top of the points table due to the higher net run-rate than CSK. Meanwhile, CSK finished in the second position in the IPL 2019 points table.
मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को अपना खिताब बचाने की एक अहम लड़ाई में एक ऐसी टीम का सामना करना है, जिसके सामने उसे अधिकतर मौकों पर हार मिली है। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में क्वालीफायर-1 में चेन्नई को मुंबई इंडियंस की चुनौती मिली है, दोनों टीमों की नजरें जीत पर हैं लेकिन इस मैच में हार हालांकि किसी भी टीम के सफर को खत्म नहीं करेगी क्योंकि इस मैच में जीतने वाली टीम बेशक सीधे फाइनल में पहुंचेगी, लेकिन हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ना है। एलिमिनटेर में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं।
#IPL2019 #CSKvsMI #Qualifier1 #ChepaukStadium