उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय से सटे बसूंगा के जंगलों में मंगलवार को लगी आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया.जब तक वनकर्मी मौके पर पहुंच पाते तब तक कई हेक्टेयर क्षेत्रफल में जंगल में आग फैल चुकी थी. पूरे प्रदेश में अभी तक 216 घटनाओं में 272 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वन संपदा आग की भेंट चढ़ चुकी है, इनमे भी कुमांऊ मंडल में सर्वाधिक 140 वनाग्नि की घटनाएं हुई है, जिनमे पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में पौधरोपण भी आग की भेंट चढ़ चुका है. बता दें कि तापमान बढ़ने के कारण जंगलों में आग की घटनाएं अब धीरे धीरे विकराल रूप ले रही हैं.