जमशेदपुर. फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी की जदयू की महिला नेता ने पिटाई कर दी। आरोपी महिला को उनके दोस्त के साथ अफेयर होने के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था। वह उन्हें काफी दिन से धमका रहा था कि उसे 50 हजार रुपए चाहिए, अन्यथा वह अफेयर की बात उनके पति और घर वालों को बता देगा।