बॉलीवुड डेस्क. जावेद अख्तर ने भोपाल में एक इवेंट के दाैरान घूंघट बैन करने का विवादित बयान दिया था। इसके बाद करणी सेना ने जावेद से तीन दिन में माफी मांगने कहा था। ऐसा न करने पर घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी। अब जावेद के सपोर्ट में उनके बेटे फरहान अख्तर आए हैं। मुंबई में एक इवेंट के दौरान फरहान ने कहा- हर किसी को अपनी बात रखने का हक है। ये उनके अपने विचार हैं जिसका मैं सम्मान करता हूं। कोई भी धमकी हिंसा ही है और यह किसी भी समस्या का हल नहीं है।