2019 के लोकसभा चुनाव में अब आखिरी दो चरण ही बचे रह गए हैं. सारी पार्टियां अपना दम लगा रही हैं. इस दौरान हमलों में जुबान पर महाभारत के किरदार भी उतर आए हैं. कोई दुर्योधन का नाम लेकर हमला कर रहा है तो कोई बाबर और औरंगजेब का नाम लेकर. आखिर 2019 के लोकसभा चुनाव में महाभारत के किरदारों का क्या काम? आइए सुनते हैं कि किस वजह से दुर्योधन और अर्जुन को चुनाव प्रचार में मजबूरन उतरना पड़ा.