हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. इस बढ़ते तापमान के साथ—साथ आगजनी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. इस बार गर्मी शुरू होते ही अब तक पांवटा के विभिन्न क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं. इन आग की घटनाओं में लाखों की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. हालाँकि, अग्निशमन विभाग की टीम ने सूचनाएं मिलते ही आग पर काबू पाया, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण फायर ब्रिगेड को भी कड़ी मशकत करनी पड़ रही है. पांवटा साहिब फायर स्टेशन में सिर्फ 2 बड़ी गाड़ियां और एक छोटी गाड़ी है.