भारतीय जनता पार्टी ने अलवर जिले के थानागाजी में 26 अप्रैल को घटित गैंगरेप की वीभत्स और हृदय विदारक घटना के विरोध में गुरुवार को चित्तौड़गढ़ के कलेक्ट्रेट चौराहे पर धरना-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न और दुष्कर्म की बढ़ रही घटनाओं को रोकने में नाकामी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सांसद सी पी जोशी, जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित भाजपा के कई नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर भाषण दिया.