5 Players who can pose a threat to Team India in the tournament, Nine teams stand firm between the Men in Blue and their 3rd title. And each one of them has certain reasons to claim their right over that coveted trophy.Every team has a certain player, who remains their X-factor and trump card. For India, it is their top order backed up by a strong bowling attack. There are such players in other teams as well, and many of these have been a matter of headache for the oppositions.
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले विश्व कप को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। भारतीय टीम विश्व कप में सबसे फेवरेट मानी जा रही है जिससे हर किसी टीम को भारतीय टीम से चुनौती मिलने वाली है। ऐसे में विराट कोहली एंड कंपनी के लिए बड़ा मौका भी है।ऐसे में भारतीय टीम के सामने भी इन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन निकलकर सामने आ सकता है। तो आपको इस रिपोर्ट में हम उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो भारत के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा ।
#WorldCup2019 #WC2019 #IndianTeam #5playerstowatchout