Wing Commander Abhinandan Varthaman, who was captured by the Pakistani Army and kept in captivity for 60 hours, has now been posted to Suratgarh Air Force Base in Rajasthan. He took over his assigned duty and previously he has also served in Bikaner. Suratgarh Air Force Base has MiG 21 Bison aircraft and may be Abhinandan will get back to flying.
भारत के लड़ाकू विमान मिग 21 से पाकिस्तानी एफ 16 को हराने के बाद अभिनंदन पाकिस्तान की सरजमीं पर उतर गए थे । जिसके बाद भारत सरकार की बेहतरीन कूटनीतिक पहल के बाद वो सुरक्षित देश वापस लौटे । जिसके बाद उन्हें कुछ वक्त का आराम दिया गया । अब वीर जवान अभिनंदन भारत पाकिस्तान सीमा पर बने सुरतगढ़ एयर फोर्स बेस पर फिर से तैनात हुए ।
#Abhinandanvarthaman #Suratgarh #Airforcebase