बारात लेकर लौट रही गाड़ी हादसे का शिकार, चार की मौत

Views 58

Four baratis died when truck hit tata vehicle

मेरठ। यूपी में मेरठ के किठौर थानाक्षेत्र में गढ़ रोड़ पर बारात लेकर लौट रही एक टाटा मैजिक की एक तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, मृतक मेरठ के हसनपुर निवासी हैं। सभी किठौर एक बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान वे दुर्घटना का शिकार हो गए। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जाएंगे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया उसकी तलाश की जा रही है। टाटा मैजिक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में मैजिक सवार बाराती बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चार लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई।। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS