Mani Shankar Aiyar justifies his 'neech aadmi' comment and takes jibe at PM Modi . Congress leader Mani Shakar Aiyar has justified his 2017 "neech aadmi" comment against Prime Minister Narendra Modi saying that his remark was prophetic. In an article titled 'Modi's ouster on 23 May will be India's fitting reply to the most foul-mouthed PM' published in The Print, Congress's Mani Shankar Aiyar slammed the Prime Minister for a "dirty election campaign".
मणिशंकर अय्यर ने फिर पीएम मोदी के बारे में ये क्या कह दिया | लोकसभा चुनाव खत्म होने से ऐन पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यरएकबार फिर 'नीच' बयान के साथ लौटे हैं। दरअसल, अय्यर ने 2017 में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में दिए गए अपने विवादित बयान 'नीच किस्म का आदमी' को सही ठहराते हुए एक लेख लिखा है। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अय्यर के दिए इस बयान पर काफी बवाल मचा था और बाद में कांग्रेस नेता को माफी मांगनी पड़ी थी। इस बीच, कांग्रेस ने अय्यर के बयान से पल्ला झाड़ लिया है।
#ManiShankarAiyar #PMModi #NeechAdami #LokSabhaElection2019