अभी कुछ दिन पहले ही 3 साल की मरियम ने कुछ पढ़ना-लिखना शुरू किया था. उसके साथ गांव के कई और बच्चे भी थे. ऐसे में वहां के टीचर ने उन्हें पहले वर्णमाला (alphabets) सीखने की हिदायत दी थी. बुधवार शाम को जब वो मदरसे से घर लौटी तो अपने चाचा को ढूंढने लगी. इस बीच पास की मस्जिद से अज़ान की आवाज़ें आने लगीं. रमजान के पवित्र महीने में इफ्तार का वक्त हो चला था. मरियम के चाचा गुलाम घर से नमाज़ पढ़ने के लिए पास के मस्जिद जाने लगे. पीछे-पीछे मरियम भी जाने लगी. मस्जिद पहुंचने के बाद गुलाम ने उसे घर जाने के लिए कह दिया. बच्ची धीरे-धीरे घर की तरफ जाने लगी.