अंबिकापुर. निर्माणाधीन रिंग रोड की गुणवत्ता जांचने के लिए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मंगलवार को स्कूटी पर निकल गए। उन्होंने 96 करोड़ की लागत से 11 किमी लंबी बन रही रिंग रोड का दौरा किया। इस दौरान जगह-जगह रुक कर लोगों से उनकी दिक्कत और परेशानियां सुनीं। दरअसल, इस रिंग रोड का निर्माण जून 2018 तक हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक ये आधी ही बन सकी है। इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना था कि चार पहिया वाहन से सड़क की गुणवत्ता का पता नहीं चल सकता है।