District Panchayat member Rakesh Awasthi kidnapped
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले जमकर हिंसा हुई। अविश्वास प्रस्ताव पर वोट करने जा रहे जिला पंचायत सदस्यों पर बेखौफ दबंगों ने फायरिंग और पथराव कर दिया। इस दौरान दबंगों ने बछरावां- लखनऊ मार्ग के टोल प्लाजा पर जिला पंचायत सदस्यों के वाहन पर टक्कर मार दी और सदस्य राकेश अवस्थी का अपहरण कर उनके साथ मारपीट की। हालांकि बाद में उन्हें छुड़ा लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ आईजी और कमिश्नर रायबरेली मौके पर रवाना हो गए।