After playing a major role in Mumbai Indians’ record fourth IPL title, all-rounder Hardik Pandya has now set his sight on winning the upcoming ICC World Cup 2019 for India.Hardik was in his element scoring 402 runs at a strike-rate of 191 plus and 14 wickets apart from 11 catches.
मुंबई के लिए IPL ट्रॉफी जीतने के बाद अब भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की निगाह अब विश्व कप खिताब पर हैं। हार्दिक ने IPL में 191 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाने के साथ ही 14 विकेट और 11 कैच भी लपके। हार्दिक ने कहा कि मैंने इस सत्र में शानदार खेल दिखाया। अब आगे बढ़ने का समय है। अब मैं विश्व कप की ट्रॉफी भी जीतना चाहता हूं।
#IPL2019 #IPLFinal #HardikPandya #KrunalPandya #MumbaiIndians