Central Kolkata's Education hub College Street resembled a battleground in evening as clashes broke out between workers of the state's ruling Trinamool Congress and BJP after a road Show of saffron party chief Amit Shah. About 100 people are detained and investigation is on to find out who is responsible.
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान अमित शाह के कोलकाता रोड शो में टीएमसी बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई । बता दें कि टीएमसी बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प से कई लोग घायल भी हुए और देर रात का हिंसा का ये दौर चलता ही रहा । इस हिंसक झड़प में कई जगह आगजनी भी की गई । इस दौरान बीजेपी टीएमसी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहे ।
#Amitshah #TMCBJPClash #Kolkata