चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और मणिशंकर अय्यर पर जमकर हमला बोला. मणिशंकर अय्यर का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जब गुजरात के चुनाव थे तो नामदार के खास और सरकार में महत्वपूर्ण रहे मंत्री ने बोल दिया कि मोदी तो नीच है. फिर किसी ने बता दिया ये तो नीच जात का है. इसके बाद गुजरात में तूफान खड़ा हो गया, जिसके बाद इन्होंने नाटक किया. उनको पार्टी से निकाल दिया, दिखावा किया और फिर थोड़े दिन बाद वापस लेकर अपने साथ जोड़ लिया. मोदी ने कहा कि अब जैसे ही पंजाब के चुनाव की सरगर्मी खत्म होगी वे अपने गुरु को गले लगाकर चल पड़ेंगे. इस दौरान तल्ख हुए मोदी ने कहा कि गुजरात में जिसने मुझे गालियां दी थीं, उन्होंने एक बार फिर कल वही बात बोल दी. उस समय तो कांग्रेस ने उन्हें निकालने का ड्रामा किया था और फिर वापस ले लिया था. अब वह ताल ठोककर कह रहे हैं कि उन्होंने जो मेरे लिए कहा वह गलत नहीं था. मोदी ने कहा कि नामदार के परिवार ने, उनके साथियों ने इसी अहंकार के साथ देश पर दशकों तक शासन किया है. आगे पढ़ें- पीएम मोदी के चंडीगढ़ रैली की बड़ी बातें...