पाकिस्तान के बाद अब उत्तर कोरिया की आवाम पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. खबर है कि उत्तर कोरिया में खाने-पीने की चीजों में भारी कमी महसूस की जा रही है. उत्तर कोरिया में लगातार लोग खाने की कमी से जूझ रहे हैं. लगातार खराब होती उत्तर कोरिया की स्थिति को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने दुनिया भर से उत्तर कोरिया के लिए मदद की अपील की है.