Suryakumar Yadav plays for Mumbai Indians in the IPL and represents Mumbai team in domestic cricket. Mumbai Indians middle-order batsman Surya Kumar Yadav, who is player of the match against Chennai super kings in qualifer 1, Surya Kumar Yadav married the love of his life Devisha Shetty.
आईपीएल 2019 का रोमांच अब समाप्त हो गया है और मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से शिकस्त देकर इस लीग के खिताब पर चौथी बार अपना कब्जा जमा लिया है।मैदान पर अपनी प्रतिभा का दम दिखाकर खिलाड़ियों का लोगों के दिलों में जगह बनाना कोई नई बात नहीं है लेकिन आज आपको आईपीएल 2019 के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो एक लड़की की प्रतिभा के इस कदर दीवाने हुए कि उन्हें अपना हमसफर बनाकर ही दम लिया।
#IPL2019 #SuryaKumarYadav #MumbaiIndians #SuryakumarYadavwife