लोकसभा चुनाव में देश भर में चाय की चर्चा जोरों पर है. खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाय की चर्चा के केंद्र बिंदु रहे हैं. लेकिन बिहार में भी सत्ता के गलियारे में एक चाय की दुकान की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. यह चाय की दुकान भले ही मौजूदा राजनीति की धुरी ना हो लेकिन अतीत के सुनहरे पन्ने को अपने में समेटे यह चाय की दुकान आज भी कौतूहल का विषय है. और भला हो भी क्यों न, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, सुशील मोदी से लेकर शिवानंद तिवारी जैसे बिहार की राजनीति के मौजूदा दिग्गज चाय की चुस्कियों के बीच भावी राजनीति की दशा और दिशा तय करने में मशगुल रहा करते थे