muslims welcomed priyanka gandhi with banarasi saree in varanasi
काशी रोड शो में मोदी को शॉल भेंट करने वाले मुस्लिम सरदार ने प्रियंका को दिया ये गिफ्ट
वाराणासी। प्रियंका गांधी का रोड शो बुधवार शाम को जब मदनपुरा पहुंचा तो वहां मुस्लिम और सिख समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। पहले मुस्लिम धर्मगुरु बावनी के सरदार हाजी मुख्तार महतो और मुसलमानों ने बनारसी साड़ी और दुप्पटा उनको भेंट किया। वहीं, गुरुबाग गुरद्वारा कमेटी की ओर से सिखों ने उनको पीले रंग का दुपट्टा दिया।