devrani and her lover beaten badly with sticks by the people
प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में एक मामला सामने आया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिले के अंतू कोतवाली के रामगढ़ी गांव में भारी भीड़ के सामने प्रेमी और प्रेमिका की डंडों से जमकर पिटाई की। पिटाई का लाइव वीडियो दो दिन बाद सोशल मीडया पर वायरल होने लगा।
प्यार अंधा होता है, इस कहावत को चरितार्थ करती है हड़ौर कोतवाली इलाके में रहने वाले शनि और उसकी प्रेमिका ने। शनि का अपनी ही बहन की देवरानी जो रिश्ते में बहन लगती है, दोनों को इश्क का परवान चढ़ा और चोरी छिपे दोनों एक साथ जिंदगी बिताने के लिए भाग निकले।